JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज से हवाई सेवा की शुरुआत हुई । बिलासपुर अब देश की राजधानी नई दिल्ली से सीधे विमान सेवा से जुड़ेगी। बिलासपुर से 72 सीटर विमान के प्रचालन से प्रयागराज एवं जबलपुर होते हुए दिल्ली तक की हवाई सेवा प्रारंभ हुई। भारत सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए लगभग 52 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया। 72 सीटर एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईटें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।