बिलासपुर विश्वविद्यालय में भी उत्तर पुस्तिका वितरण पर लगी रोक, जारी होगी नई गाइडलाइन

Johar36garh (Web Desk)|कालेजों में उत्तर पुस्तिका के लिए लगी भीड़ ने राज्य सरकार को सकते में डाल दिया । उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से कालेजों में परीक्षार्थियों को बुलाने पर रोक लगायी है। उच्च शिक्षा विभाग की कड़ी फटकार के बाद रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी और बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने कालेजों में उत्तर पुस्तिका के बांटने और लिखित उत्तर पुस्तिका के संग्रहण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

रविशंकर यूनिवर्सिटी के बाद बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने अगले आदेश तक उत्तर पुस्तिका के वितरण और लिखित उत्तर पुस्तिका के कालेज में जमा करने पर रोक लगा दी है। बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने अपने आदेश में कहा है कि स्वयं से उपस्थित होकर उत्तर पुस्तिका लेने और जमा करने पर रोक लगेगी। इस बाबत कल विश्वविद्यालय की तरफ से विस्तृत निर्देश जारी किया जायेगा।

See also  नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू, यातायात नियमों को लेकर बढ़ी सख्ती