JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बीमा एजेंट ने बीमा राशि मांगने पर अपने क्लाइंट की हत्या कर दी. बीमा एजेंट ने बीमा राशि मांगने पहुंचे क्लाइंट के साथ पहले विवाद किया, जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो अपने घरवालों के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा की उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक की पत्नी न्याय के लिए थाने से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काट रही है.मगर न्याय मिलना तो दूर अब तक पुलिस ने शिकायत के बावजूद अपराध कायम नहीं किया है.
मामला मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भटगांव का है. जहां बेमेतरा जिला के झाल निवासी बालाराम साहू ने भटगांव निवासी बीमा एजेंट केजहाराम साहू के पास पल्स ग्रीन कम्पनी में अपने पुत्र के नाम एक बीमा करवाया था. जिसकी अवधि पूरी होने पर 19 जुलाई को बालाराम बीमा एजेंट केजहाराम साहू के घर गया था.
इस दौरान बीमा राशि की मांग को लेकर केजहाराम साहू और मृतक बलाराम के बीच वाद विवाद हुआ. जिसके बाद केजहाराम ने मृतक को बंधक बनाकर अपने पुत्र, पुत्री और परिवार वालों के साथ मिलकर डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट की. जिससे बालाराम के सिर, गुप्तांग और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद आरोपी ने बालाराम को मृतक समझकर घायल अवस्था में घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया.
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना ग्राम के कोटवार को दी, लेकिन कोटवार ने घटनास्थल पर आने से मना कर दिया.आसपास के लोग बलाराम को बेहोशी की हालत में उठाकर भटगांव के ही एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंगेली के जिला अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स फिर वहां से रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया. हालात बिगड़ते देख परिजनों ने उसे निजी डीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया .जहां इलाज के दौरान बलाराम ने दम तोड़ दिया.
मृतक की पत्नी और परिजनों का आरोप है कि उन्होंने सिटी कोतवाली मुंगेली और एसपी कार्यालय में इस पूरे मामले की शिकायत की. बावजूद अभी तक मृतक के परिजनों को न्याय तो मिलना दूर पुलिस ने किसी प्रकार का अपराध कायम नहीं किया है. मीडिया के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.