पामगढ़ में बीमारी से परेशान महिला ने लगाई आग, महिला की दर्दनाक मौत

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम चुरतेला में बीमारी से परेशान एक महिला ने स्वयं पर आग लगा ली| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है| 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला शारदा कसेर पति पुरुषोत्तम कसेर 30 वर्ष टीबी की बीमारी से ग्रसित थी| पिछले एक से ईलाज करा रही थी, लेकिन तबियत ठीक नहीं हो रही थी, उसके सिर के बाल भी झड़ गए थे|  वह बिस्तर में ही पड़ी थी|  बताया जा रहा है महिला अपने पुत्र से पैरा मंगाई, पुत्र ने सोचा ठण्ड में आग तापने के लिए होगा सोचते हुए दे दिया, जिसके महिला ने स्वयं को आग के हवाले कर दिया| कमरे से धुआँ उठा तो परिजन वहां पहुंचे, तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है | 

See also  छत्तीसगढ़ में भालू का आतंक, हमले में दो लोगों की मौत, पांच घायल, इलाके में फैली दहशत