बीमे के पैसे के लिए पत्नी की हत्या 

मालवा(एजेन्सी)|एक शख्स बहते पानी में चिल्लाया तो लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. उसने लोगों को बताया कि वह कार और पत्नी सहित टूटी पुलिया से नदी में गिर गया था. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. काफी समय की तलाश के बाद 4 क‍िमी आगे पत्नी की लाश भी मिली. बाद में पता चला क‍ि यह दुर्घटना नहीं बल्क‍ि बहुत बड़ी साजिश थी. पत‍ि ने बीमे की रकम के ल‍िए पत्नी की हत्या करने के बाद इतनी मासूम‍ियत द‍िखाई क‍ि पूरे डेढ़ महीने तक मामला दबा रहा. यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के आगर मालवा की है. 
आरोपी संतोष पुरी ने पुल‍िस और लोगों को गुमराह करने के ल‍िए कहानी सुनाई क‍ि वह पुष्कर से आ रहा था क‍ि तभी भोर में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी. उसने पुल‍िस को बताया क‍ि वह नदी में कैसे गिरे, कैसे उसे बचाया गया और कैसे हादसे में उसे हल्की चोट भी आई. भोली शक्ल बनाकर पूरा घटनाक्रम बताने वाले दरिंदे की सच्चाई बाद में इतनी खौफनाक निकली क‍ि लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, यह  दरिंदा जितना सीधा और भोला पेश आ रहा था, उतना निकला नहीं. दरअसल, पुलिस को मृतक लड़की के परिजनों ने जानकारी दी थी कि इस शख्स ने कुछ दिन पहले ही मृतका का बीमा करवाया था और नॉमिनी भी यही था. बस फिर क्या था, पुलिस का माथा ठनका और मामले की जांच शुरू कर दी.जांच में पता चला कि आरोपी संतोष पुरी की यह दूसरी शादी है और पहली पत्नी के बाद संतोष ने रिंकू पुरी से प्रेम विवाह किया था. पूरे मामले की तफ्तीश के बाद पुलिस ने पाया कि संतोष पुरी ने अपनी पत्नी को ज‍िंदा ही कार सहित नदी में फेंक द‍िया था. इस काम को अंजाम देने के बाद वह खुद भी पानी में कूद गया. घटना को दुर्घटना का अमली जामा पहनाकर संतोष खुद जुर्म से बचना भी चाह रहा था तो वहीं पत्नी रिंकू पुरी के बीमे की राशि भी हजम करने की फिराक में था.
बीमे के पैसे के लिए पत्नी की हत्या 
इस मामले की परत धीरे-धीरे खुलती गई. सात अक्टूबर को आगर मालवा जिले की चवली नदी के पुल पर यह साजिश रची गई थी जिसे दुर्घटना का नाम देकर इस दरिंदे ने अपने आप को बचाने का पूरा खेल बना लिया था. मृतक रिंकू पुरी की बहन ने भी अपनी बड़ी बहन की हत्या की बात कही.ऐसा नहीं है कि रिंकू पुरी अपने पति की करतूत नहीं जानती थी. रिंकू पुरी को भी इस बात का शक था कि उसका पति किसी दिन उसकी हत्या न कर दे क्योंकि रिंकू जानती थी कि पहले भी संतोष ने अपनी भाभी का बीमा करवाया था. बीमे का नॉमिनी भी खुद ही था. बीमा करवाने के कुछ दिन बाद ही उसकी भाभी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई थीरिंकू पुरी ने अपने परिजनों से यह बात कही थी जिसकी र‍िकॉर्डिंग ने सारा खेल साफ कर दिया. रिंकू को भी लग रहा था कि उसके पति ने उसका बीमा करवाया है, कहीं उसकी भी हत्या न हो जाए और अंत में हुआ भी यही.पूरा घटनाक्रम रचकर संतोष पुरी आराम से जीवन जी रहा था, आखिरकार बीमा राशि हड़पने वाला कुख्यात आरोपी अब पुलिस हिरासत में पहुंच गया है.

Join WhatsApp

Join Now