बीजापुर में नक्सली हमला : जांजगीर जिले का बेटा सहित 22 जवान शहीद

JJohar36garh News|बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। शहीद जवानों में 8 जवान डीआरजी के, एसटीएफ के 7, सीआरपीएफ कोबरा के 8 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 7 जवान शहीद हुए हैं।
डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर, हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री, कांकेर, नारायण सोढ़ी बीजापुर, रमेश कोरसा बीजापुर, सुभाष नायक बीजापुर, किशोर एंड्रिक बीजापुर, सनकूराम सोढ़ी बीजापुर, भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं।

एसटीएफ की बात करें तो एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप, बस्तर, रामदास कोर्राम कोंडागांव, जगतराम कंवर राजनांदगांव, सुखसिंह फरस, गरियाबंद, रामशंकर पैकरा सरगुजा, शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं।

वहीं कोबरा सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बात करें तो इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास असम, रामकुमार यादव उत्तर प्रदेश,  धर्मदेव कुमार चंदौली उत्तर प्रदेश , शाखापुरी मुराली गुंटूर आंध्रप्रदेश, रथू जगदीश आंध्रप्रदेश, शंभू राय त्रिपुरा, बबलू रंभा आसाम शामिल हैं। हालांकि पहले  जम्मू-कश्मीर के राजेश्वर सिंह मनहास का नाम भी शहीद में था, लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिला है।

See also  केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का हिमाचल के बार्डर एरिया के विकास पर मंथन

जिला जांजगीर के ग्राम पिहरीद निवासी, उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज, बीजापुर सुकमा बॉर्डर में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त किए हैं , शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग द्वारा बीजापुर से जगदलपुर लाया जा रहा है जहां माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा कल दिनांक 5 अप्रैल को शहीद जवान को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायगढ़ लाया जाएगा तथा श्रद्धांजलि अर्पण पश्चात मालखरोदा, उनके गृह ग्राम पीहरीद लाया जाएगा (जगदलपुर से रवाना होने पर सही समय की सूचना पृथक से दिया जावेगा )जहां वीर शहीद को सम्मान पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।