पामगढ़ : बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नहीं किया घोषणा पत्र पूरा

जांजगीर जिला के पामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी अपने घोषणापत्र के अनुरूप कोई भी काम ठीक से नहीं की है| उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का भी दावा किया है।

बीजेपी कार्यकर्ता सुखराम मधुकर ने बताया कि कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है| वादा के नाम पर केवल छलावा किया है| शराबबंदी अभी तक नहीं हुई बेरोजगारों को रोजगार भी नहीं दिया गया साथ ही रोजगार भत्ता भी आखिरी समय में दिया गया| जिसे कुछ ही लोगों को दिया गया|  इसके अलावा नरेगा मनरेगा के पैसों का उपयोग कर केवल वाहवाही लूटने का काम किया है| आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी| सुखराम मधुकर ने दावा किया कि इस चुनाव में पामगढ़ विधानसभा में भी बीजेपी से जीतकर सामने आएगी।

See also  असामाजिक तत्वों ने कार को बनाया निशाना घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग, पीड़ित ने पड़ोसियों संग बुझाई आग