बीजेपी नेता के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी धंधा, 12 महिलाएं और 13 पुरुष गिरफ्तार 

JJohar36garh News|आगरा में एक बीजेपी नेता के होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भांडा फूटने के बाद पुलिस ने इस काम में लिप्त कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे 12 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ताज नगरी आगरा एआर होटल में जिस्म फरोशी का धंधा चलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस होटल पर छापेमारी की। यह होटल बीजेपी युवा मोर्चा के नेता रवि चौधरी का है। आरोप है कि एआर होटल पिछले काफी समय से अय्याशी का अड्डा बना हुआ था। बीजेपी के रसूखदार नेता का होटल होने के कारण यहां शहर के नामी और पैसे वाले लोगों का आना जाना था।

जानकारी के मुताबिक इस होटल में प्रति ग्राहक पांच हज़ार से 25 हज़ार रूपये तक वसूले जाते थे। इतना ही नहीं होटल में सप्लाई के लिए दूसरे शहरो से भी लड़कियां मंगवाई जाती थीं और एस्कॉर्ट सर्विस की कई एजेंसियां होटल के इस अय्याशी के धंधे से जुडी हुई थीं।

See also  शेल्टर होम में सिर्फ आक्रामक कुत्ते रखे जाएंगे, बाकी को छोड़ा जाएगा: सुप्रीम कोर्ट

पुलिस ने जिस समय छापेमारी की तो होटल का मालिक बीजेपी नेता चुपचाप मौके से फरार हो गया। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। होटल के कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि होटल में ठहरने वाले लोगों से होटल मालिक उनकी आईडी भी जमा नहीं कराता था। इतना ही नही होटल के कमरों को प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज पर भी बुकिंग की सुविधा थी।