कृषि सुधार विधेयक 2020 किसानो के लिए हितकर,आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मजबूत कदम : BJYM

Johar36garh (Web Desk)|केंद्र सरकार द्वारा विगत दिनों संसद के दोनों सदनों में कृषि सुधार को लेकर तीन अहम विधेयक पास कराये गए,इस को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अकलतरा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नामदेव ने कहा की यही बिल देश के किसानों के सशक्तिकरण व समृध्दि के लिए नीव का पत्थर साबित होगा,कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 में प्रावधान किया गया है कि किसान अपने उत्पाद मंडी से बाहर बेचने के लिए आजाद होगा जिससे दो राज्यो के बीच मे व्यापारिक सम्बन्ध बढेंगे,साथ ही दूसरे कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पूर्ण रूप से कृषक के आधुनिकीकरण और वैश्वीकरण को बढ़ावा देगा,किसान को उच्च गुणवत्ता के बीज व फसल बीमा,कृषि ऋण एवं अन्य लाभ प्राप्त होंगे,आवश्यक वस्तु संसोधन अधिनियम में परिवर्तन से मार्केट में गलाकाट प्रतिस्पर्धा उतपन्न होगी जिससे किसानो को अपने उपज को बेचने में आसानी होगी,बीच के बिचोलियों को रास्ते से हटा दिया जाएगा,किसानों को उनके उपज का सही दाम मिलेगा, जिससे किसान समृद्ध व सशक्त बनेगा, और यह विधेयक आत्मनिर्भर भारत की ओर भी एक मजबूत कदम होगा|

See also  कथावाचक आशुतोष महाराज विवादित बयान के बाद कथा स्थल से गिरफ्तार