Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ सरकार ने ऊर्जा मंत्रालय के पत्र के अनुसार सभी जगह बिजली की व्यवस्था सामान्य रूप से संचालित रहेगी, अस्पताल, स्वास्थ केंद्र, पुलिस भवन, मेडिकल शॉप्स, सरकारी भवनों तथा आपातकालीन सेवा संबंधित भवनों में बिजली सेवा सामान्य रूप से जारी रहेगी, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा पंचायतों के स्ट्रीट लाइट में भी बिजली आपूर्ती सामान्य रूप से की जाएगी, सामुदायिक भवन, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, पार्क, डेटा सेन्टर, काल सेन्टर, विश्राम गृह आदि की बिजली भी चालू रहेगी, जल प्रदाय सहित तमाम आवश्यक सेवा संबंधित भवनों में भी बिजली आपूर्ती बाधित नहीं कि जा सकेगी।
ऊर्जा विभाग रायपुर ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के गाइड लाइन के अनुसार यह पत्र जारी किया है। यह पत्र जनसामान्य सहित सभी विभागों को दिया गया है ताकि कोई असमान्य परिस्थिति से बचा जा सके।