सोशल मीडिया पर कई सारी फनी वीडियोज रोज वायरल होती है. जिन्हें देखकर आप खुद की हंसी नहीं रोक पाते होंगे. ऐसी कई वीडियोज से इंटरनेट भरा पड़ा है. कई बार फूड ब्लॉगर भी खाने की वीडियो बनाते हुए इतना खो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं रहता कि उनके पीछे चल क्या रहा है. आज हम आपको ऐसे ही एक मजेदार वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या मजेदार है इस वीडियो में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फूड ब्लॉगर सेवपुरी का ऑर्डर देने के बाद कैमरा की तरफ मुंह करके बैठ जाता है. इतने में ठेले वाला ब्लॉगर को सेवपुरी सर्व करता है और फूड ब्लॉगर सेवपुरी को खाते हुए सेवपुरी की तारीफ करने लग जाता है. फूड ब्लॉगर कहता है कि इससे अच्छी सेवपुरी मैंने आजतक नहीं खाई. मैं रोज इस सेवपुरी को खाने आता हूं और इसका स्वाद एक दम अंदर तक जाता है. इसी तारीफ के दौरान सेवपुरी वाला सेवपुरी बनाते हुए अपना हाथ अपनी लूंगी में डालकर खुद को खुजाने लगता है. अब लोग इस पर तरह तरह की मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
वीडियो को @Bhaskar_m11 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 1 लाख 60 हजार बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खुद खाओ और सब को खिलाओ भाई बस पलट कर मत देखना. एक और यूजर ने लिखा, इसका तो मोय मोय हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, अब पता लगा स्वाद की असली वजह क्या है.
भाई ने वीडियो तो बना लिया.. पर पीछे मुड़के नहीं देखा …अब तमाम सोशल मीडिया वाले इसे ढूंढ रहे हैं…This place is a MUST visit 🤷♂️🙆♂️🙄😂🤣 pic.twitter.com/kWyLqCXqsl
— Bhaskar Mishra (@Bhaskar_m11) March 6, 2024