बीएनएस धारा 15, न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्य

बीएनएस धारा 15

न्यायिक कार्य करते समय न्यायाधीश का कार्य

 

कोई भी बात अपराध नहीं है जो किसी न्यायाधीश द्वारा न्यायिक रूप से कार्य करते समय किसी शक्ति के प्रयोग में की जाती है, जो उसे कानून द्वारा दी गई है, या जिसके बारे में वह सद्भावना से विश्वास करता है।

 

 

बीएनएस धारा 14, कानून द्वारा बाध्य किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य, या खुद को बाध्य मानकर तथ्य की भूल से किया गया कार्य

See also  तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी गंभीर, उपचार जारी