JJohar36garh News|जांजगीर जिले में मछुआरों से भरी एक छोटी नाव पलट गई। जिससे एक मछुआरे की जान चले गई है। वहीं 2 लोगों ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचाई है। ये हादसा इन लोगों के डैम में जाने के बाद तेज हवा चलने के कारण हुआ। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार हसौद के मिरौनी गांव के बैराज के पास मछली पकड़ रहे मछुआरों की डोंगी अचानक आई आंधी में फंस गई और नाव पलटने से सभी महानदी में तूफान की वजह से उठ रही लहरों में फंस गए जिनमें से 02 लोग काफी मशक्कत के बाद किनारे पहुचे मगर एक लहरों से बहार आने के दौरान नाराज की दीवार से टकराने की वजह से डूब गया और उसकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद उसके शव को देर रात बाहर निकाला गया, लेकिन आंधी आने के बाद नाव पलटने और अपनी जान बचाने की जद्दोजहद की तस्वीर सामने आई है, वह बेहद खतरनाक है. मिरौनी बैराज के पुल पर खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया है जिसमें 03 लोग तूफान के दौरान जिंदगी और मौत के बीच जूझते नजर आ रहे हैं।
हसौद थाना के प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि कल शाम को मिरौनी गांव का मछुआरा छोटेलाल कहरा, महानदी में मछली मारने गया था. यहां अचानक आंधी आ गई और तेज हवा से महानदी में हिलोरे आने लगी. तेज हवा के साथ हिलोरे में भी तेज हो गई और मछुआरा की नाव पलट गई.
यहां मछुआरा काफी देर तक नाव को पकड़े रहा और फिर लहर की वजह से नाव भी छूट गई. इसके बाद मछुआरा, बैराज के पुल के नीचे पहुंचता है और उसके द्वारा यहां भी अपनी जान बचाने की कोशिश की जाती है, लेकिन कुछ देर बाद वह बैराज में लगे गेट के नीचे चला जाता है. बाद में कई घण्टे बाद मछुआरा की लाश तैरती मिलती है. मामले की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी और लाश को महानदी से निकलवाया. अभी शव का पंचनामा कराया जा रहा है और पुलिस मौके पर है.