बोहारडीह कोरोंनटाईन सेंटर में मारपीट, परिजनों द्वारा शराब की सप्लाई

Johar36garh (Web Desk)| बिलासपुर जिला मस्तूरी के बोहारडीह के कोरोंनटाईन सेंटर में शराब के नशे में धुत होकर प्रवासी मजदूर घर जाने की जिद्द कर हंगामा किया| उन्हें समझाने पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट भी की गई |  कोरोंनटाईन सेंटर में कुछ लोगों के परिजन स्वयं शराब पहुंचा रहे हैं | 

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के ग्राम पंचायत बोहारडीह में कोरोंनटाईन मैं रह रहे लोगों में से कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने शराब पीकर कोरोनटाईन सेंटर में छुट्टी मांगने को लेकर गाली गलौज करते हुए हंगामा मचा दिया। ग्राम पंचायत बोहारडीह के कुछ प्रवासी मजदूर 4 दिनों से कोनी में रह रहे थे|  जिसे बोहारडीह के कोरोनटाईन सेंटर में सिप्ट गया था|  महज सात ही दिन हुए थे की वे छुट्टी करवाने की जिद में लेकर नशे की हालत में कोरोनटाईन सेंटर में हंगामा मचा दिया। भगदड़ की खबर जैसे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चला तो सरपंच, उप सरपंच, पंच मौके पर पहुंचे। वे लोगों को समझाइश दे रहे थे कि शराब के नशे में धुत कुछ प्रवासी मजदूरों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर ही हाथ उठा दिया|  मौके पर पचपेड़ी पुलिस 112 की मदद से पहुंची मामला को शांत कराया गया । सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद रात्रे ने बताया की प्रवासी मजदूरों तक उनके रिश्तेदार व घर वाले ही शराब की व्यवस्था रोजाना शाम को करते हैं जिसे पीकर नशे की हालत में कोरोनटाईन में रह रहे प्रवासी मजदूर आए दिन ऐसी छोटी मोटी हरकतें करते ही रहते हैं जिसे लेकर आए दिन परेशानियों का सामना पंचायत प्रतिनिधियों को करना पड़ता है।

Join WhatsApp

Join Now