मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करने की कोशिश की। युवक सो रहा था, इसी दौरान महिला ने उस पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया और हथौड़े से हमला भी कर दिया। हादसे में घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डबरा में भितरवार के वार्ड नंबर 3 में एक पत्नी ने सोते हुए पति पर उबलता पानी डालकर हमला किया। घटना आज सुबह 6 बजे की है। पीड़ित आकाश जाटव खेती-किसानी और आरसीसी मिस्त्री का काम करते है
पत्नी पूजा जाटव ने पहले थोड़ा गर्म पानी आकाश के कान में डाला। जब वह उठे तो उन पर पूरी भगोनी पानी उंडेल दी। इसके बाद हथौड़े से उनके कंधे पर वार किया। परिवार के लोग तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
आकाश ने अस्पताल में बताया कि पूजा पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुकी है। वह रोजाना मारपीट करती है। पुलिस में कई बार शिकायत की गई। पुलिस हर बार घरेलू मामला कहकर कार्रवाई नहीं करती। पूजा ने आज घर का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया। भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram