अभी मध्य प्रदेश के पन्ना के लोग उत्तराखंड हादसे के गम से उबर भी नहीं पाए थे कि यहां पर एक और दुखद खबर सामने आई है। पन्ना में बोलेरो और ऑल्टो कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि यह एक्सीडेंट पहाड़ी खेरा से 3 किलोमीटर दूर चित्रकूट मार्ग पर हुआ है।
घटना पन्ना के बृजपुरा थाना क्षेत्र के मझगंवा की बताई जा रही है, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो एवं एवं अल्टो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल बताए जा रहे हैं।