सुकमा से रायपुर जा रहे पुलिसकर्मियों की बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस दर्दनाक हादसे में सुकमा के एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं वाहन सवार 2 अन्य घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर की है। बीती रात सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश नरेटी अपने स्थाफ के दो आरक्षक नरसिंग मरकाम, परमेश्वर मांडले के साथ विभागीय कार्य के लिए रायपुर जा रहे थे। इस दौरान बुधवार की रात (15 जून) करीब डेढ़ बजे सिंघनपुर के पास बेलोरो कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन दो तीन पलटी खाकर पलट गई। इस हादसे में एएसआई ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल उपचार के लिए लाया। वहीं कार सवार एएसआई की बेटी और एक आरक्षक को चोट आई है। साथ ही दो अन्य को हल्की चोट आई है। सभी को उपचार के लिए रात में ही अस्पताल लाया गया। ASI ओमप्रकाश नरेटी की निधन की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें एएसआई नरेटी केशकाल में भी पदस्थ थे। सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ होने की बाद उनकी पहली पोस्टिंग सुकमा में कई गई थी।