चोरी के बोलेरो वाहन के साथ एक आरोपी पकड़ाया, वर्दीधरी फर्जी आरक्षक

दंतेवाड़ा:– एक बोलेरो वाहन क्रमांक -सी.जी. 18-M-7525 तेजी से थाना कटेकल्याण के सामने से दन्तेवाड़ा की ओर पुलिस की काम्बेट वर्दी पहने वाहन चालक द्वारा ले जाने पर संदेह के आधार पर गाड़ी का पीछा करते हुए वाहन को रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक जगदलपुर पुलिस स्टाफ का होना बताया जिन्हें कड़ाई से पूछताछ करने पर बोलेरो गाड़ी को चित्रकोट से कल चोरी कर ले जाना और रात को तोंगपाल क्षेत्र में रहना बताया। लोहण्डीगुड़ा थाना प्रभारी से सम्पर्क करने पर आरोपी राजू पिता रविन्द्र के विरूद्ध अप. क. 72/2019 धारा 392,170,171 भा.द.वि. का मामला दर्ज होना बताया जिन्हें थाना प्रभारी लोहण्डीगुड़ा को सुपुर्द किया गया ।

चैकिंग के नाम पर बोलेरो रोकी और ले उड़े वर्दीधरी फर्जी आरक्षक

Join WhatsApp

Join Now