पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि एक दुखद घटना में, गुरुवार देर रात संबलपुर जिले में एक वाहन के नहर में गिर जाने से बारात के सात सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधरा गांव के रहने वाले सभी लोगों की पहचान अजीत खमारी, सुबल भोई, सुमंत भोई, सरोज सेठ, दिब्या लोहा, रमाकांत भुंया और शत्रुघ्न भोई के रूप में हुई है। हादसे के बाद से वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि दो घायलों को संबलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारात के 11 सदस्यों को लेकर वाहन संबलपुर जिले के परमानपुर गांव से बाराधरा लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चला है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
At least seven persons die and four others sustain critical injuries after a MUV carrying members of a barat party plunges into Sason Canal near village Bishalkhinda in Sambalpur district on the wee hours of Friday. #Sambalpur #WesternOdisha pic.twitter.com/xaIJdR9Hr3
— Phanindra Pradhan (@Phanindra_IIMC) March 31, 2023