मुंबई
आज विजय दिवस के खास मौके पर 'बॉर्डर 2' का टीजर फाइनली रिलीज हो चुका है जिसमें सनी देओल, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे सितारे दिल जीतते नजर आ रहे हैं। ये टीजर फैन्स की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा है। टीजर देखकर अब लोगों की बेचैनी फिल्म को लेकर बढ़ गई है। साल 1997 में आई अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' का ये सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ अब 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
हाल ही में 'धुरंधर' मिशन के बाद अब जल्द ही सनी देओल की दहाड़ भी पाकिस्तान में गूंजने के लिए तैयार है। आज 16 दिसंबर विजय दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। बता दें कि 16 दिसंबर 1971 इतिहास में उस दिन के तौर पर याद किया जाता है जब भारतीय सेना के शौर्य के आगे 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने घुटने टेक दिए थे।
'तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे'
'बॉर्डर 2' के टीजर की शुरुआत युद्ध के सीन से होती है जहां फौजियों पर अटैक होता दिख रहा है। इसी के साथ सनी देओल का दमदार डायलॉग सुनाई पड़ता है जिसमें वो कहते हैं, 'तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से, समंदर से सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ… ये खड़ा है हिन्दुस्तान।' और इसी के साथ सनी की वो दहाड़ है जिसके सामने शेर की भी आवाज नम पड़ जाए। फिल्म के इस टीजर में भारत-पाकिस्तान युद्ध के कुछ वीभत्य सीन हैं जिसमें हमारे देश के सैनिक अपनी बहादुरी दिखाते नजर आ रहे हैं।
देश के अलग-अलग शहरों में हुई स्क्रीनिंग
इस टीजर लॉन्च इवेंट को देश भर के अलग-अलग शहरों में रखा गया था और अलग-अलग जगहों पर इसकी स्क्रीनिंग की गई जिसमें दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद जैसी जगहें शामिल हैं। इस टीजर को देखकर लोगों ने अभी से कहना शुरू कर दिया है- बॉर्डर 2 रेकॉर्ड ब्रेक करेगी। वहीं कई लोगों ने कहा है- आवाज लाहौर तक जानी चाहिए।
'एक ऐसा पल जिसने देश के इतिहास को रचा'
टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था। पोस्ट में बताया गया था कि ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया जाएगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, 'एक ऐसा पल जिसने देश के इतिहास को रचा, अब नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।'