बोरसी में देर रात चाकूबाजी, 2 युवक गंभीर रूप से घायल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम बोरसी में मंगलवार की रात बिलासपुर जिले से आई बारात में आए एक युवक ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया| जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए| पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है|

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोरसी निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव के घर ग्राम ढेका (लाल खदान) बिलासपुर से बारात आया था| बराती  डांस कर रहे थे समय करीबन 09:00 बजे रात्रि में बरात अमरतलिहा यादव के घर के पास पहुंचा था| इसी दौरान अजय जोगी और निखिल टंडन भी बाराती के साथ नाचने लगे|  उसी समय बारात में आये दो तीन लोग आपस में लड़ाई होने लगे| दोनों बीच बचाव करने लगे, तब बाराती बहादुर यादव गाली-गलौच करते हुए बीच-बचाव का विरोध करने लगा और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी|  फिर तुम दोनो को जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए हाथ मुक्का से मारा फिर अपने पेंट से चाकू निकाल कर दोनों पर हमला कर दिया | जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए| दोनों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया| घायलों की शिकायत पर पामगढ़ पुलिस ने  294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है|

See also  रायपुर : जशपुर के पीएमविद्यालय में अब एनसीसी एयर स्क्वाड्रन शुरू होगी- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय