लड़के को स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, 30 मीटर तक घसीटा, हैरान कर देने वाला विडियो

0
223
लड़के को स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर

महेंद्रगढ़ में सड़क किनारे खड़े एक लड़के को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 17 वर्षीय लड़का सड़क किनारे बाइक पर सवार था। स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को पीछे से ठीक बीच में टक्कर मारी, जिससे स्कॉर्पियो किशोर को उसकी बाइक के साथ उलझाकर करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को सौंप दिया है। शिकायत के आधार सदर थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

 

इसे भी पढ़े :-विधवा महिला ने ठुकराई शादी का प्रस्ताव, गुस्से में गले पर किया चाकू से वार, माँ की मौत के बाद 3 बच्चे हुए अनाथ

 

मृतक आलोक एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव झगडोली निवासी योगेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है। उसने बताया कि वह और उसका 17 वर्षीय भतीजा आलोक 3 फरवरी को अपने घर से मोटरसाइकिल पर महेंद्रगढ़ के लिए चले थे। जब वे महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर पहुंचे। तब वह सड़क किनारे मोटरसाइकिल को खड़ा करके सड़क की दूसरी तरफ लघु शंका के लिए चला गया। उसका भतीजा आलोक मोटरसाइकिल के पास खड़ा था। इतनी देर में महेंद्रगढ़ की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आई।

 

इसे भी पढ़े :-महज़ 3 फीट चौड़ी जगह में तान दिया आशियाना, देख के सभी हैरत में

 

योगेश ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सड़क किनारे खड़े उसके भतीजे आलोक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगने से उसका भतीजा उछाल कर दूर जा गिरा और स्कॉर्पियो के आगे उसकी मोटरसाइकिल फंस गई। गाड़ी ड्राइवर मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया और गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। उसका भतीजा रोड पर तड़पता रहा। किसी तरह उसने अपने भतीजे को संभाला। स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। वह अपने भतीजे आलोक को नागरिक अस्पताल में लेकर आया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

एक्सप्रेसवे से एक भीषण सड़क हादसा, रॉन्ग साइड आ रही कार ने कई वाहनों को ठोका, कई हुए घायल