बिलासपुर की सड़कों में लड़के-लड़कियों का कार में स्टंट, खिड़की में लटककर कर रहे थे स्टंटबाजी

बिलासपुर में कार सवार लड़के-लड़कियों का स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा है। लड़के-लड़कियां कार की खिड़की में लटककर स्टंटबाजी  कर रहे हैं। वहीं युवक और युवती सन रूफ खोलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित मेन रोड पर एक काले रंग की कार फर्राटे मारते हुए जगमल चौक तरफ जा रही थी, जिसमें लटककर स्टंटबाजी की गई है।
इस दौरान कार के पीछे से गुजर रहे किसी स्थानीय युवकों ने कार सवार युवती और युवकों के इस स्टंटबाजी का वीडियो बना लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रैफिक नियमों को दरिकनार कर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी की गई है। कार में सायरन भी लगा हुआ था। हालांकि, कार सवार सायरन नहीं बजा रहे थे।
शहर में जगह-जगह चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे शहर में होने वाले आपराधिक गतिविधियों के साथ ही ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन कार सवार इन युवकों व युवती को पुलिस का भी खौफ नहीं है।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए युवकों की पहचान की जा रही है। उन्हें नोटिस जारी कर ट्रैफिक रुल्स के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
See also  छत्तीसगढ़-जगदलपुर में एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, तीन दशक तक फैलाई दहशत