एक ‘ब्रेन डेड’ छात्र ने नौ लोगों को नई जिंदगी दी है। उसके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को शुक्रवार को इन नौ लोगों में प्रत्यारोपित किए गए। अस्पताल से जारी बयान के अनुसार, 18 वर्षीय बी रामकुमार 8 अक्तूबर को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल (केएमसीएच) में भर्ती कराया गया। इलाज का कोई असर नहीं होने पर 10 अक्तूबर को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद माता-पिता बालासुब्रमणि और सुप्रिया ने उसके अंगों को डोनेट करने का फैसला लिया।
माता-पिता की अनुमति के बाद डॉक्टरों ने रामकुमार के दिल, फेफड़ों, किडनी, लीवर, आंखें, स्किन और बोन को निकाला। लीवर और एक किडनी का प्रत्यारोपण केएमसीएच में किया गया जबकि दूसरी किडनी, आंखों, स्किन और बोन को निजी अस्पतालों को दिया गया।
दिल और फेफड़ों को चेन्नई के एक निजी अस्पताल को भेजा गया। बयान में कहा गया है कि परिजन रामकुमार के अंगों के नौ जरूरतमंदों के काम आने से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।