जयपुर में एक बीएड की छात्रा स्कूल में लेक्चर देकर वापस घर लौट रही थी और रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की। छात्रा ने लुटेरे पर उल्टा पलटवार किया तो बदमाश लड़की को बेरहमी से सड़क पर घसीटता हुआ उसे ले गया। लड़की की बहादुरी के चलते जब लूट को अंजाम नहीं दे सका तो बदमाश मौके से फरार हो गया।
घायल पीड़िता ने तुरंत खुद को संभालकर 100 नंबर पर हेल्प मांगी लेकिन फिर भी पुलिस नहीं पहुंची। दरअसल घटना बीते 26 जनवरी की है, जब लक्ष्मीनगर विस्तार की रहने वाली 22 वर्षीय प्रिया बकोलिया चाँदाबाड़ी में उच्च माध्यमिक स्कुल में लेक्चर देकर घर लौट रही थी। स्कुल से वेदजी के चौराहे के बाद वह पैदल घर की तरफ निकल पड़ी।
रास्ते में पहले से घात लगाए बाइक सवार ने प्रिया का पर्स छीनने का प्रयास किया लेकिन प्रिया ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे 50 फीट तक बाइक से घसीटता रहा लेकिन प्रिया ने आखिरी दम तक पर्स नहीं छोड़ा। घटना में प्रिया के हाथ और पैर में चोट आई है। वारदात की सूचना पुलिस को दी उसके बावजूद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से कतराती ही। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर रविवार देर शाम तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।