Breaking News : शिवराज सरकार का ऐलान, वापस होंगे लोकडॉउन दौरान के दर्ज मामले

कोरोना लॉकडाउन के समय नियमों का पालन ना करने पर लगे केस वापस लेने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फैसला लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान नियामों का उल्लंघन करने वालों पर जो मामले दर्ज किए गए थे, उन्हें अब वापस लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है।

Breaking News : कोरोना लॉकडाउन के समय नियमों का पालन ना करने पर लगे केस वापस लेने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फैसला लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान नियामों का उल्लंघन करने वालों पर जो मामले दर्ज किए गए थे, उन्हें अब वापस लिया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की संदेश यात्रा को लेकर कहा कि मुझे विश्वास है कमल संदेश यात्रा यात्रा में कमलनाथ शामिल नहीं होंगे। अभी तक जितनी भी यात्राएं निकाली है एक में भी कमलनाथ जी शामिल नहीं हुए हैं मुझे विश्वास है कि उनके द्वारा भोपाल से दतिया तक निकाली जाने वाली कमल संदेश यात्रा में भी वे शामिल नहीं होंगे। प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका जी को कर्नाटक से लेकर मध्यप्रदेश तक मे पहले किए गए वादों को नहीं निभाने के लिए माफी मांगना चाहिए , फिर मध्यप्रदेश आये स्वागत है उनका। टेरर फंडिंग मामले में उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग जैसे मामले में राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा संपर्क किए जाने पर मध्य प्रदेश की पुलिस पूरा सहयोग करेगी।

See also  छत्तीसगढ़-गौरेला पेंड्रा मरवाही में 8700 कुंतल चावल रिजेक्ट, खाद्य विभाग को काम मिली एफआरके की मात्रा

मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सिम्मी, पीएफआई  के बारे में कुछ नहीं बोलते। दिल्ली में हमारी एससी की बच्ची को चाकुओं से गोद दिया, पर वह कुछ नहीं बोले बस उन्हे राष्ट्रीय वादी पार्टी में कमी नजर आती है। कांग्रेस के पास अब शिकायत करने का काम ही बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *