Johar36garh (Web Desk)|बलौदाबाज़ार जिला में एक दामाद ने गाली देने से नाराज़ होकर अपने ससुर की हत्या कर दी | उसके लाश को नाला के पास दफना दिया |
हत्या के बाद ठाकुरदेव नाला टेमरी में शव को दफनाया,,, परिजनों ने लिखवाया थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट,,, पुलिस ने किया आरोपी दामाद रमेश पैकरा को गिरफ्तार,,, लाश खुदवाने पहुँची कसडोल पुलिस एवं प्रशासन,,, पूरा मामला कसडोल थाना के टेमरी गांव का है| खबर लिखे जाने तक शव को निकालने का कार्य चल रहा है