जांजगीर जिला के चाम्पा में अपनी ही भाई बहु को लोहे के पाइप से मारकर हत्या करने एवं और मां को हत्या करने की नियत से गंभीर चोट पहुंचाने वाले निर्दयी पुत्र को साइबर सेल एवं थाना चाम्पा ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी के विरुद्ध धारा 103,(1) 109 BNS के तहत त्वरित कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज सिंह ठाकुर निवासी खिड़सालीपारा बैरियर चौक चांपा जो दिनांक को 24/12/24 के दोपहर खाना खाने के बाद घर में बैठा था। इसी समय इसका बड़ा भाई आरोपी मनोज सिंह ठाकुर द्वारा पूर्व की भाती घर में रह रहे भाई बहु मृतिका सीमा सिंह एवं अपनी मां गुड्डी सिंह ठाकुर को गाली गलौज विवाद झगड़ा कर रहा था| जिसे देख कर प्रार्थी मनोज सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी को घर से निकल जाने कहा और कुछ देर बाद अपने काम पे वापस चल गया।
उसी दिन शाम करीब 04/30 बजे प्रार्थी मनोज सिंह ठाकुर को पड़ोसी द्वारा मोबाइल से सूचना दिया कि आपकी पत्नी सीमा को एवं मां को आरोपी सूरत सिंह द्वारा लोहे के पाइप से मारपीट कर रहा है। सूचना पाकर प्रार्थी तत्काल अपने घर आया तब देखा कि प्रार्थी की पत्नी घर अंदर कमरे में बेड में लेटी हुई पड़ी थी| जिसके सिर में काफी गंभीर चोटे आई थी| जो चोट के कारण मौके पर ही मृत पड़ी थी, तथा प्रार्थी की मां उसी कमरे में जमीन में बेहोश पड़ी थी। लोगो से पूछने पर पता चला कि इसका बड़ा भाई आरोपी सूरज सिंह इसकी मां और पत्नी को लोहे के पाइप से मारपीट किया है और इसकी पत्नी सीमा की हत्या करना तथा इसकी मां को मरा हुआ समझकर घर के पीछे रास्ते से लोहे के पाइप को लेकर भागा है।
प्रार्थी की मां गुड्डी सिंह को गंभीर चोट होने से उसको तत्काल उपचार के लिए चांपा अस्पताल ले जाया गया जिसकी स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल ले भर्ती कराया गया है। जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 550/ 24 धारा 103(1) 109 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल FSL टीम के साथ मौका घटनास्थल पहुंचकर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया| चाम्पा पुलिस स्टाफ एवं साइबर टीम द्वारा निष्ठुर अपराधी सूरज सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर दौडाकर पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप को बरामद किया गया है।