जीजा ने बच्ची को लिया गोद, आहत साली ने लगाई फंसी, साँस ने लगाया दामाद पर आरोप

शादी के छह साल बाद भी बहन के कोई बच्चा न होने पर छोटी बहन दो साल से उसके पास ही रह रही थी। वहीं पढ़ाई कर रही थी। जीजा ने दो दिन पहले एक बच्ची गोद ले ली। इससे आहत साली ने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामपुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र का विवाह सहावर कस्बा के मोहल्ला मोरी निवासी सावित्री की पुत्री के साथ छह वर्ष पूर्व हुआ था। उसके कोई संतान नहीं हुई। पिछले दो वर्षों से जीतू की साली लक्ष्मी उसके यहां रह रही थी। जीजा ही उसे पढ़ा रहा था। दो दिन पूर्व जीतू ने एक बच्ची को गोद ले लिया। इससे साली आहत हो गई और उसने घर में बंद होकर फंदा गले में डाल कर आत्महत्या कर ली।

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। लक्ष्मी की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें जीतू पर लक्ष्मी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद गिरी का कहना है कि घटना की घटना की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

See also  मुख्तार अंसारी के बेटे अ्ब्बास अंसारी के बाद अब माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की नैनी जेल में खातिरदारी पकड़ाई