दिल्ली से सटे नोएडा में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले की हत्या का दी. सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. आरोपी जीजा को शक था कि मृतक साले से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मृतक युवक आरोपी की पत्नी का चचेरा भाई था. उसका शव 12 जनवरी को थाना क्षेत्र की झाड़ियों में मिला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया था. मृतक युवक अलीगढ़ का रहने वाला था. पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की पहचान विपिन के रूप में हुई जो फेस टू की हेलिक्स कंपनी में काम करता था और मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था.
झाड़ियों में मिली थी विपिन की लाश
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कटारिया ने बताया कि 12 जनवरी को ईकोटेक 3 थाना इलाका के ककराला पुस्ता से नीचे ग्रीन बेल्ट में झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव की शिनाख्त की गई थी. पुलिस को मृतक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पैन कार्ड मिला था, जिस पर विपिन नाम लिखा हुआ था और वह अलीगढ़ का रहने वाला था. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को प्रतीत हुआ कि इस युवक की हत्या की गई है. इसके खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया.
पत्नी से अवैध संबंध के शक में जीजा ने की थी विपिन की हत्या
लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस को हत्यारो के बारे में जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने कुलेसरा पुस्तक के पास से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि विपिन की हत्या उसके जीजा जोनी ने अपने साथी श्यामवीर के साथ मिलकर की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जोनी की पत्नी मृतक विपिन कुमार की चचेरी बहन है, दरअसल जोनी को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक विपिन के बीच अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर जोनी विपिन से नफरत करता था और उसे मारना चाहता था. जोनी और विपिन फेस टू में एक ही जगह पर रहा करते थे.
जीजा ने दोस्त को दिया था पैसे का लालच
पुलिस के अनुसार जोनी ने विपिन को मारने की योजना बनाई और इसके लिए उसने अपने दोस्त श्यामवीर को इसमें शामिल कर लिया. उसने श्यामवीर को बताया कि जो भी विपिन को मारने के बड़ा जो भी उसके पास से पैसा मिलेगा, वह पैसा हम आपस में बांट लेंगे. इस पर श्यामवीर तैयार हो गया. 10 जनवरी को जोनी विपिन को अपने साथ बुलाकर ले गया और फिर इन तीनों लोगों ने ककराला पुस्ता पर बैठकर शराब पी, वहीं पर जोनी और श्यामवीर ने विपिन का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियां में फेंक दिया.
हत्या करने के बाद मृतक विपिन का मोबाइल फोन श्यामवीर ने अपने पास रख लिया और इन लोगों ने मृतक के खाते से 8400 रुपये अपने खाते में कर लिए, जिनमें से जोनी ने 4200 अपने दोस्त श्यामवीर को दे दिए. इन लोगों पर पुलिस को कोई शक ना हो इसलिए यह लगातार मृतक की पत्नी के साथ रहे और जिस दिन शव बरामद हुआ उस दिन भी यह मौके पर पहुंच गए.