बेदर्दी से पत्नी की हत्या, पेट्रोल से जला दी लाश, पुलिस में लिखवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, ऐसे खुला राज

0
213
बेदर्दी से पत्नी की हत्या

बेदर्दी से पत्नी की हत्या : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्यार, भरोसे और रिश्तों की बुनियाद पर टिका एक घर तब तहस-नहस हो गया, जब पत्नी ने पति पर शक का सवाल उठाया, जिससे पति परेशान होकर खून की खौफनाक कहानी लिखी. आरोपी ने पत्नी को घूमने के बहाने जंगल ले जाकर गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए उसने शव को आग के हवाले कर दिया.

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला : माजदा ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक सिर धड़ से अलग, दूसरा गंभीर

 

पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने शहडोल (मध्य प्रदेश) जीआरपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. लेकिन कहते हैं न, कानून के हाथ लंबे होते हैं, जिससे कोई भी अपराधी बच नहीं सकता. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के खौफनाक राज को बेनकाब कर दिया.

 

पत्नी के चरित्र पर शक कर परेशान आरोपी पति अमरीश कुमार निषाद (32 वर्ष), निवासी कसौली, मुजफ्फरपुर (उत्तर प्रदेश) ने अपनी पत्नी मोनी निषाद राज (28 वर्ष) को घूमने के बहाने जंगल में ले जाकर गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. इस खौफनाक हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आरोपी ने मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने में 14 फरवरी को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. आरोपी ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान उसकी पत्नी अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर फ्रेश होने के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी.

 

इसे भी पढ़े :-जिला पंचायत चुनाव : रात में बीजेपी की जीत, सुबह रिटेबुलेशन में मिली हार, 2 क्षेत्रों में निर्दलीय ने मारी बाजी

 

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस को आरोपी के बयानों में विरोधाभास नजर आया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी उस पर किसी अन्य लड़की से संबंध होने का शक करती थी, जिससे आए दिन झगड़े होते रहते थे और वह इससे परेशान था.

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : दुष्कर्म में नाकाम होने पर 5 साल की बच्ची की बेदर्दी से हत्या, नाबालिग निकला आरोपी

 

इसी वजह से उसने अपनी पत्नी मोनी निषाद राज को घूमने के बहाने 11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर दोपहर करीब 12:30 बजे गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने एक जला हुआ कंकाल बरामद किया, जिसे आरोपी ने अपनी पत्नी का बताया. मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) और 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

 

फिक्स्ड डिपॉजिट, 18 महीने की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज के साथ रिटर्न, चेक करें नया इंटरेस्ट रेट