पामगढ़ नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी गौरी जांगड़े की जीत, 50% से भी अधिक वोट मिले

0
341
Oplus_131072

जांजगीर जिला के  नगर पंचायत पामगढ़ में फोटो की गिनती शुरू हो गई है। पार्षदों के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गौरी छोटू जांगड़े भारी मतों से जीती हैं। कोई प्रत्याशी उनके इर्द-गिर्द नहीं पहुंच सका। कुल 4440 पड़े मतदान में उन्होंने 2595 वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रियंका अमर टंडन को 1093 मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खरे को महज 329 वोट मिले। जबकि भाजपा के बागी प्रत्याशी शुक्र कुमारी खूंटे को 640 वोट से संतोष करना पड़ा है।

वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस प्रत्याशी सुमन कुर्रे

वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय प्रत्याशी आतिश यादव

वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी सुभाष ओग्रे

वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक खूंटे

वार्ड क्रमांक 5 से बसपा प्रत्याशी सिद्धार्थ खूंटे

वार्ड क्रमांक 6 से बसपा प्रत्याशी कविता डहरिया

वार्ड क्रमांक 7 से बसपा प्रत्याशी सुनील

वार्ड क्रमांक 8 से बसपा प्रत्याशी रामखेलावन

वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा प्रत्याशी जितेश कुर्रे

वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा प्रत्याशी संजय खांडे

वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश खूंटे

वार्ड क्रमांक 12 से बसपा प्रत्याशी बसंती शिव सुमन

वार्ड क्रमांक 13 से बसपा प्रत्याशी गुड्डू श्री राज

वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश यादव

वार्ड क्रमांक 15 से संगीता भोले थवाईत

 

 

यह आंकड़े केवल संभावित है आंकड़े निर्वाचन आयोग के द्वारा जाएंगे