Pamgarh : खेती करने के लिए खरीद कर ला रहा था भैंसा रास्ते में बस ने मारी ठोकर, भैंसा की हुई मौत, मातम में परिवार

0
4004

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक किसान खेती करने के लिए भैंसा लेकर आ रहा था, लेकिन वह घर तक पहुंच नहीं पाया रास्ते में एक बस ने पीछे से ठोकर मार दी| जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित किसान ने पामगढ़ तहसील के पास बस को रुकवा दी। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

पामगढ़ के ग्राम चेऊडीह निवासी संजय यादव ने बताया कि आज दोपहर व कुटीघाट भैंसा बाजार से एक जोड़ी भैंसा लेकर घर की ओर आ रहा था। वह दोपहर 2 बजे के आसपास मदनपुर के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी । जिससे भैंसा औंधे मुंह सड़क पर गिर पड़ा। गिरने के बाद किसान ने  भैंसा को उसे उठाने की भरपूर कोशिश की किंतु वह नहीं उठ पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर लगने से दूसरा भैंसा भी सहम गया है। उसे भी हल्की चोट आई है। 

भैंसा को ठोकर मारने की सूचना संजय ने मोबाइल पर अपने बड़े भाई को दी|  उसके बड़े भाई और परिजनों ने पामगढ़ की तहसील के पास बस को रुकवा दिया। किसान ने भैंसा की मौत का बस मालिक से मुआवजे की मांग रखी है किंतु बस मालिक मुआवजा देने से इनकार कर रहा है|  जिसकी वजह से बस को यहां रोका गया है। बस में बड़ी संख्या में पलायन किए हुए मजदूर वापस आ रहे थे। मजदूर सरायपाली क्षेत्र के रहने वाले हैं|  वह इलाहाबाद से वापस आ रहे थे। बस में मजदूर अपने परिवार के साथ सवार थे|  जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। 


जेवर गिरवी रखकर खरीदा था भैंसा
संजय की मां नैनी बाई ने बताया कि भैंसा खरीदने के लिए उन्होंने अपने पास रखे जेवर गिरवी रखनी पड़ी है।  भैंसा के सहारे खेती किसानी करते और उससे कमाए पैसे से गिरवी रखी हुई गहने को वापस छुड़ाएंगे। लेकिन भैंसा के मर जाने के बाद उनके सामने भारी दिक्कत आ गई है। उन्होंने मुआवजे की मांग की है। जिससे वे दूसरा भैंसा लेकर खेती कर सके। और अपना गिरवी रखे गहने वापस छुड़ा सके।


परेशान हो रहे महिलाएं व बच्चें
घटना के कुछ देर बाद से बस को पामगढ़ तहसील के पास रोक लिया गया है जिससे उसमें बैठे महिला बच्चे व पुरुष बस से नीचे उतर कर बैठे हुए हैं। काफी लंबा सफर तय कर आ रहे मजदूरो को घर पहुंचने की चिंता सता रही है। बच्चों को गर्मी में भूख प्यास से परेशान हो रहे हैं।


मदनपुर के पास बस की ठोकर से एक भैंसा की मौत हुई है परिजनों ने बस को पामगढ़ तहसील के पास रोक लिया है किंतु दोनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है ।

पामगढ़ थाना प्रभारी ओपी कुर्रे