बुजुर्ग कोविड मरीज की बंद कर दी ऑक्सीजन सप्लाई, चली गई जान

JJohar36garh News|मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अस्पताल में एक कोविड मरीज की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे उसकी जान चली गई है। शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में मृतक मरीज के परिजनों के आरोप के बाद अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इसमें एक शख्स बुजुर्ग मरीज के बेड के पास ऑक्सीजन सप्लाई के बटन को बंद करता दिख रहा है। शुरुआत में किसी लापरवाही से इनकार कर चुके अस्पताल प्रशासन ने अब जांच शुरू की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

राजधानी भोपाल से 300 किलोमीटर दूर शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसके बेटे ने कहा कि वह अपने पिता के साथ रात 11:30 बजे तक अस्पताल में ही था। इसके बाद वह घर चला गया। कुछ घंटों के बाद उसे उस्पताल से फोन आया और सुबह आईसीयू में ले जाने के कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गई।

See also  रोजगार मेले में पहुचेंगे योगी, युवाओं को बांटेंगे सर्टिफिकेट, 100 से ज्यादा कंपनियां लेंगी भाग

मरीज के बेटे ने कहा, ”वह पिछले दो-तीन दिन से बेहतर महसूस कर रहे थे। वह खाना खा रहे थे और बेहतर हो रहे थे। गुरुवार रात स्टाफ ने ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी। मुझे सुबह में फोन आया। मैं अस्पताल पहुंचा तो स्टाफ से कहा कि उन्हें ऑक्सीजन दी जाए। उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैं उन्हें आईसीयू में ले गया, लेकिन 15 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गई।”

अब एक मिनट का एक सीसीटीवी फुटेज सामे आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बिस्तर पर कुछ बेचैन सा दिखता है। बिस्तर के पास खड़ा एक स्वास्थ्य कर्मी अपने एक दूसरे सहयोगी को बुलाता है। उनमें से एक क्लिप के अंत में बटन को दबाता दिख रहा है। दोनों ही स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट नहीं पहना हुआ था।

अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यों की एक जांच कमिटी बनाई है, जिसकी अगुआई सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. अनंत कुमार राखोडे कर रहे हैं। कमिटी को जांच रिपोर्ट 48 घंटे में सौंपनी है। चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर अर्जुन लाल शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ”जहां तक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की बात है। हमारे पास 76 ऑक्सिजन बेड, 30 आईसीयू बेड हैं। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है। मरीज का डायलिसिस भी चल रहा था। उसका हीमोग्लोबिन भी कम था। हालांकि, यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलेगी।”

See also  अमरनाथ यात्रा जारी, अब तक 90 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन