Johar36garh (Web Desk)| मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र के धोबीखेड़ा गांव में आज सुबह 70 वर्षीय एक बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी बुजुर्ग का सिर लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी गई। अभी तक उसका सिर नहीं मिला है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय बाबूलाल शर्मा के रूप में हुई है और उसके सिर की तलाश जारी है।
डॉग स्क्वाड और सांची पुलिस मृतक के सिर को ढूंढने में लगी है। भोपाल से टीम भी मौके पर पहुंची है। परिजनों ने बताया कि बाबूलाल घर के पीछे बाड़े में सो रहा था, सुबह मृत मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।