उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले दबंग व्यक्तियों द्वारा ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा किया गया था। उसी भूमि पर प्रधान द्वारा कोई सरकारी भवन बनाया जाना था। ऐसे में राजस्व और पुलिस टीम के साथ वहां पर भूमि की पैमाईश कराई जा रही थी। पैमाईश के दौरान पुलिस टीम की मौजूदगी में ही दबंग लोग प्रधान और उसकी पत्नी पर हमला कर दिए। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला हरदोई जनपद के अटवा ग्राम पंचायत के कुलमिनखेड़ा का है। बताया जा रहा है कि गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर मसूढा के रहने वाले नन्हके सिंह सहित आने अन्य ने कब्जा कर रखा है। इसी भूमि पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश उर्फ पप्पू द्वारा सरकारी निर्माण कराया जाना है। निर्माण करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा कई बार जमीन को खाली करने के लिए कहा गया लेकिन दबंगों ने जमीन को खड़ी नहीं किया। ऐसे में ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हुए भूमि पैमाइश करने की मांग की गई।
शुक्रवार को इस भूमि की फरमाइश करने के लिए अधिकारियों की टीम ग्राम प्रधान के साथ गांव में पहुंची। राजस्व टीम द्वारा पैमाइश प्रारंभ किया जाता है उससे पहले ही दबंग लोग मारपीट पर उतारू हो गए। दबंगों ने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश उसकी पत्नी राजकुमारी और उसके ड्राइवर विनोद को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल मामले में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी तथा ड्राइवर को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल किया है। मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
इत्तेफाक से कभी कभार तो पुलिस मौके पर पहुंचती है और जब कभी सही समय पर पहुंच जाती है तो तमाशा देखती है.
खुद देखिए कैसे लाठीबाजी जारी है, लोगों में पुलिस प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है. मामला हरदोई का है, जहां जमीनी विवाद में पुलिस के सामने ही मारपीट जारी है. pic.twitter.com/XWO6C5VVgs
— Priya singh (@priyarajputlive) January 12, 2024