SBI Clerk Vacancy 2025: अगर आप भी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका आया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क पदों पर 13000 से ज्यादा पर बंपर वैकेंसी निकाली है. SBI ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट पदों के लिए ये भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए एप्लिकेशन लिंक एक्टिव हो गया है और कैंडिडेट्स 7 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :- गर्भवती श्रमिक महिलाओं को सरकार दे रही 20 हजार रुपए, जाने कैसे करें आवेदन
SBI Clerk Vacancy 2025 Application Details
SBI ने अपने जॉब नोटिफिकेशन में बताया कि Junior Associates (Customer Support & Sales) पदों पर कुल 1375 भर्तियां निकाली है. इसमें से 5870 वैकेंसी जनरल पदों पर, SC पर 2118, ST के लिए 1385, OBC के लिए 3001 और EWS के लिए 1361 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
इसे भी पढ़े :- क्रेडिटबी पर्सनल लोन, 15 मिनट में मिलेगा 5 लाख का तक लोन, जाने कितना लगेगा ब्याज़
SBI Clerk Vacancy 2025: कैसे करना है अप्लाई
SBI के क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन 17 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. कैंडीडेट्स 7 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. फरवरी 2025 में प्री और मार्च-अप्रैल 2025 में इसका मेंस एग्जाम होगा. इसके लिए आपको sbi.co.in पर विजिट करना होगा. अप्लाई करने के लिए जनरल, EWS, OBC कैंडीडेट्स को 750 रुपये देने होंगे. SC,ST, दिव्यांग कैंडीडेट्स को कोई फीस नहीं देगी होगी.
इसे भी पढ़े :- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर्सनल लोन, सिर्फ 1 घंटे के अंदर 5 लाख तक का लोन, जाने कैसे
SBI Clerk Vacancy 2025: योग्यता
SBI जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडीडेट्स के लिए 20-28 साल की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. हालांकि SC/ST/OBC कैंडीडेट्स को नियम के मुताबिक आयु छूट भी मिलेगी.
इसे भी पढ़े :-पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2024, सरकार दे रही खरीदी पर सब्सिडी
SBI Clerk Vacancy 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि कैडीडेट्स को सबसे ऑनलाइन प्री और मेन्स एग्जाम निकालने होंगे. उसके बाद जिस राज्य के लिए अप्लाई किया है उसकी स्थानीय भाषा की परीक्षा को भी पास करना होगा. इसके बाद सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को 26730 रुपये की शुरुआती बेसिक पे दी जाएगी.