Friday, November 22, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में 50 फिट नीचे खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सड़क हादसे में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बस केडिया डिस्टलरी के 27 कर्मचारियों को लेकर निकली थी जो कि देर शाम एक लाल मुरम की खदान में गिर गई. हादसे के वक्त बस के अंदर 30 से अधिक लोग सवार थे. पुलिस के मुताबिक बस के खाई में गिरने की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं बाकी 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से त्रस्त होकर महिला डॉक्टर ने लगाई थी फांसी, आरोपी गिरफ्तार  


 

जानकारी के मुताबिक कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव में करीब मुरम की खदान बनी हुई है. वहीं कुम्हारी क्षेत्र में बने केडिया डिस्टिलरीज की यह बस थी जो कि इसी इंडस्ट्री के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. इस बस में इंडस्ट्री के 30 कर्मचारी सवार थे. जब यह बस खपरी गांव के पास से गुजर रही थी उसी दौरान बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. देखते ही देखते बस 40 फीट नीचे खदान में जा गिरी. बस के खदान में गिरने के बाद तुरंत स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े.

40 फीट गहरी खाई

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस आनन-फानन में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 40 फीट नीचे गिरी बसे से लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. वहीं मौके पर कई एंबुलेंस और स्थानीय लोग पहुंच गए. सभी ने एक एक करके सभी घायलों और शवों को बस के अंदर से निकाला. घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

 


इसे भी पढ़े :-नए वोटर ऑनलाइन लिस्ट में कैसे ढूंढे अपना नाम, 2024 की नई सूची तैयार, पुराने मतदाता देखें


 

घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया

पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा मंगलवार रात करीब 8.30 का है. फिलहाल घायलों को व्यवस्थित इलाज की व्यवस्था कराई गई है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारी घायलों का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. खदान से बस निकालने की कोशिश की जा रही है. जिस खदान में बस गिरी है वह मुख्य रोड के किनारे से ही बनी हुई है जिसकी गहराई 40 फीट से ज्यादा बताई जा रही है.

 


इसे भी पढ़े :-CG : मेटाडोर और ट्रक की भिड़ंत, स्कूटी भी आई चपेट में, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर


 

हादसे में इनकी हुई मौत

  • कौकिया बाई निषाद उर्फ सत्या पति हगरू निषाद, रामनगर कुम्हारी
  • राजू राम ठाकुर,
  • त्रिभुवन पाण्डे
  • मनोज ध्रुव
  • मिकू भाई पटेल
  • कृष्णा, केनाल रोडे खुर्सीपार
  • रामविहारी यादव, शास्त्रीय नगर भिलाई
  • कमलेश देशलहरे पिता तुलसीराम देशलहरे सेक्टर-4 भिलाई
  • परमानंद तिवारी चरोदा
  • पुष्पा देवी पटेल पिता फूलचंद पटेल खुर्सीपार
  • शांतिबाई देवांगन पति विहारी लाल देव
  • सव्यनिशा पति अभय, रामनगर कुम्हारी
  • अमित सिरहा, शंकर नगर दुर्ग
  • गुरमित सिंह ड्राइवर

 


इसे भी पढ़े :-CG : महिला ने मोबाईल और पैसे का लालच देकर बचाई अपनी इज्जत, युवक निर्वस्त्र कर रेप की कर रहा था कोशिश 


 

 

 


इसे भी पढ़े :-CG : तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर 


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles