बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 30 लोग घायल 

छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बीच चलने वाली यात्री बस आज सुबह तड़के 5.30 बजे कारीआम बंजारी घाट के पास ब्रेक फेल हो गया| जिससे दुर्घटनाग्रस्त होकर बस पलट गई।बस में सवार 50 यात्रियों में 30 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 2 लोगों के मरने की भी सूचना मिल रही है|

[metaslider id=152463]

जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा, बेलगहना, बिलासपुर मार्ग में प्रयागराज से रायपुर जा रही यात्री बस बंजारी घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बस में सवार 50 यात्रियों में 30 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बस में सवार यात्री मजदूर वर्ग और तीर्थ यात्री थे और मजदूर उत्तर-प्रदेश से लौट रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर रही है।

बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 30 लोग घायल 

मिली जानकारी के अनुसार नरेश बस सर्विस की बस इलाहाबाद से 50 यात्रियों को लेकर दुर्गा आ रही थी इसी दौरान कारीआम के पास बस का ब्रेक फेल हो गया| चालक ने कई बार ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन ब्रेक नहीं लग पाया और बस को खाई में गिरने से बचने के लिए बस को नीचे नीचे उतार दिया गया जिससे वह पलट गया| घटना के बाद बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई| वहीं लगभग सभी यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए रतनपुर पेंड्रा और बेलगाना लाया गया| वही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है|

बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 30 लोग घायल 

Join WhatsApp

Join Now