Johar36garh (Web Desk)| राजनांदगांव जिले में आज तड़के मुम्बई से कोलकाता जा रही श्रमिकों से भरी बस राजनांदगांव से महज 5 किमी दूर पर पलट गई। बस में सवार 26 लोगों में से 6 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। सभी श्रमिक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल सभी मजदूर कोलकता के हैं। जो रोजी-रोटी की तलाश में कोलकाता से मुंबई आए थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी कल कारखाने बंद हो गए। जिससे इन मजदूरों के सामने भूखमरी की नौबत आ गई। यातायात के साधन बंद होने से मजदूरों ने 1.66 लाख प्राइवेट बस किराये से की। मुम्बई से कोलकाता के लिए निकल पड़े। लगभग 1 हजार किमी तक का सफर तय करने के बाद राजनांदगांव से महज 5 किमी दूर पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 26 श्रमिकों में से 6 को चोट लगी है।घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। बाकी श्रमिकों को राजनांदगांव के रैन बसेरा में रखा गया है। जहा से उन्हें साधन उपलब्ध कराकर कोलकाता भेजा जाएगा। श्रमिक दीपंकर किशोर ने बताया कि कोलकाता से काम की तलाश में मुंबई गए थे । लॉक डॉउन की वजह से पूरे पैसे खत्म हो गए और गांव जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। इधर उधर से और गांव से पैसे मंगा कर 1.66 लाख में बस की और मुंबई से कोलकाता के लिए निकल गए।
रास्ते में लगभग 9:00 बजे भोजन के लिए रूखे थे। भोजन करने के बाद फिर बस पर बैठे। इसी बीच ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी मैंने उसे दो-तीन बार कहा भी कि आराम कर लो लेकिन वह नहीं माना और गाड़ी चलाते रहा। मैं ड्राइवर के पास में ही मुंबई से लेकर यहां तक बैठा हुआ था । ड्राइवर को झपकी आई और गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई । जिससे मैं और मेरे साथ बैठे 5 लोग घायल हो गए हैं। लग्जरी गाड़ी ने दो बार किया ओवरटेक वही इस संबंध में ड्राइवर का कहना था कि थोड़ी देर पहले हमने भोजन किया और गाड़ी लेकर कोलकाता के लिए निकल रहे थे। लग्जरी बस वाले ने दो बार हमारी गाड़ी से ओवरटेक किया। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।