मिली जानकारी के अनुसार कचन्दा निवासी अमित टंडन पिता बलदेव टंडन उम्र 27 वर्ष अपने बाइक होंडा साइन CG 11 AZ 1306 से पामगढ़ की ओर आ रहा था| वो मेउभाटा पहुंचा था की सामने से बिलासपुर से शिवरीनारायण के बीच चलने वाली नवाज़ बस CG 10 AP 9414 ने युवक को ठोकर मार दी| जिससे युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया| घटना के चालक बस छोड़कर फरार हो गया| आनन-फानन में युवक को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया| जहाँ उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है| शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है| फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर ही है|