Thursday, November 21, 2024
spot_img

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मोबाइल का इस्तेमाल करना हो जाएगा महंगा, 20 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी

Mobile Tariff Plan Hike : 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मोबाइल का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ( Antique Stock Broking) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार कंपनियां अपने-अपने टैरिफ प्लान महंगे करने जा रही हैं। टैरिफ प्लान 15 से 17 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को होगा। इस कंपनी ने दिसंबर 2021 में अपने प्लान महंगे किए थे। इनमें करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।


इसे भी पढ़े :-घर बैठे कमा सकते हैं मोटी रकम, वो भी बिना पैसे लगाए, जाने कुछ के बारे में


 

एयरटेल को होगा फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ प्लान की बढ़ोतरी से भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को अच्छा फायदा होगा। माना जा रहा है कि एयरटेल की कमाई वित्त वर्ष 2026-27 के आखिरी तक प्रति ग्राहक 208 रुपये बढ़कर 286 रुपये हो सकती है। वे यूजर्स जो अपने 2जी प्लान को 4जी प्लान में ले जाना चाहते हैं, उन्हें 10 रुपये देने पड़ सकते हैं। 5जी में अपग्रेड कराने पर 14 रुपये अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद है कि भारती का ग्राहक आधार सालाना लगभग दो फीसदी की दर से बढ़ेगा, जबकि उद्योग की सालाना वृद्धि दर एक फीसदी है।

 


इसे भी पढ़े :-पीएनबी ने जारी किया नए ऐप, जो ग्राहकों को देने जा रही है कई फायदे, जाने क्या है इसमें


 

इतना महंगा हो जाएगा प्लान

अगर टैरिफ की कीमतें 17 फीसदी बढ़ती हैं तो जो प्लान अभी 100 रुपये महीने का है तो वह 17 रुपये बढ़कर 117 रुपये का हो जाएगा। वहीं अगर 84 दिन का कोई प्लान 600 रुपये का है तो यह 702 रुपये का हो जाएगा।

 


इसे भी पढ़े :-फ्री ट्रेनिंग लेकर पाएं रोज़गार, सरकार करेगी पैसे की भी मदद, ऐसे करे आवेदन


 

कम हुई वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी सितंबर 2018 के 37.2 फीसदी से गिरकर दिसंबर 2023 में करीब आधी यानी 19.3 प्रतिशत रह गई है। वहीं भारती एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 29.4 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी हो गई है। जियो की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 21.6 फीसदी से बढ़कर 39.7 फीसदी हो गई है।

 


इसे भी पढ़े :-Google Pey से हर महीने ₹60000 कमा रहे लोग, जानो सम्पूर्ण जानकारी


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles