शिवरीनारायण : महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम पर आरती कर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना

JJohar36garh News|जांजगीर चांपा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ एवं जोंक नदी के संगम पर आरती कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। संगीतमय माहौल में महानदी की आरती के अवसर पर भव्य दृश्य देखने को मिला । आरती के समय सामूहिक मन्त्रोच्चारण से वहां उपस्थित जनसमुदाय भावविभोर हो उठा । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत जांजगीर जिले के शिवरीनारायण में 6 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को दी है। यहां अभी पहले चरण में शिवरीनारायण में जीर्णोद्धार और नवनिर्माण का काम पूरा हुआ है। अभी और चरणों में कुल 39 करोड़ रुपए के विकास कार्य यहां होने हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री द्वय श्री ताम्रध्वज साहू , डॉ शिव कुमार डहरिया,  राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास,  नागरिकों ने भी आरती की । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर बाबा घाट पर स्थित माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण किया । मुख्यमंत्री ने 238 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास भी किया । मुख्यमंत्री ने 50 कुम्हार परिवारों(हितग्राहियों) को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण किया ।

See also  अकलतरा में घर घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

8, 9 और 10 अप्रैल को तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों ने यहां प्रस्तुती दी है। साथ ही प्रदेश स्तर पर मानस मंडलियों की मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस स्पर्धा में 7 हजार मानस गायकों ने भाग लिया था। इनमें से चयनित 25 जिलों की मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार शिवरीनारायण में अपनी प्रस्तुतियां दी।

शिवरीनारायण में SDM कार्यालय खोलने की घोषणा

सीएम भूपेश ने कहा कि हम चाहते थे कि प्रदेश भर के गांव गांव में मानस प्रयोगिता का आयोजन हो मगर कोरोना काल की वजह से यह आयोजन नहीं हो सका। उन्होंने मंच से विजेताओं को बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ बड़ी घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने शिवरीनारायण में SDM कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा खरौद नगर के लक्ष्मणेश्वर महादेव के मंदिर और शबरी मंदिर को विकसित करने की बात कही है।

See also  नदी किनारे एक पेड़ पर लटकता मिला पति-पत्नी की शव, दो साल पहले पति को छोड़कर देवर से की थी शादी