अखिलेश यादव को सीजनल हिंदू बताते हुए संगीत सोम ने कहा कि अगर उन्हें हिंदू बनना है तो परमानेंट हिंदू बनें

मेरठ 
यूपी के मेरठ में भाजपा नेता व पूर्व विधायक संगीत सोम सपा प्रमुख पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में अब मुगल शासन नहीं आएगा। पीडीए पाकिस्तान डेवलमेंट अथॉरिटी है। अखिलेश यादव को सीजनल हिंदू बताते हुए संगीत सोम ने कहा कि अगर उन्हें हिंदू बनना है तो परमानेंट हिंदू बनें। सराधना में चल रहे बूढ़ा बाबू मेले में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे भूल गए हैं कि अब उत्तर प्रदेश में वह सरकार नहीं है, जो आतंकियों को छोड़ दिया करती थी। अब वह सरकार नहीं है, जो तुष्टिकरण की राजनीति करती थी। अब वह सरकार भी नहीं है, जो सिर्फ एक वर्ग विशेष के लिए काम करती थी। आज की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के सिद्धांत पर काम कर रही है।

See also  कठुआ में आतंकी हमले के बाद पुलिस जिला नूरपुर द्वारा पहले से ही सीमावर्ती इलाकों में नाके लगाए हुए हैं, बढ़ाई सुरक्षा

संगीत सोम ने आगे कहा, "ताज्जुब होता है कि अखिलेश यादव कहते हैं कि पीडीए के लोग सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। अखिलेश यादव जी, सीज़नल हिंदू मत बनिए। अगर हिंदू बनना है तो परमानेंट बनिए लेकिन आप बन नहीं सकते। मैं पहले भी कहता रहा हूं कि आप उत्तर प्रदेश में मुगल शासन के आखिरी शासक थे। अब यूपी में न तो मुगलों का शासन लौटेगा और न ही आप शासक बन सकेंगे।"

पहले भी सपा पर दे चुके हैं तीखा बयान
इससे पहले भी संगीत सोम ने सपा पर तीखा बयान दिया है। करीब 2 महीने पहले उन्होंने कहा था अखिलेश यादव सनातनियों को आपस में लड़वाने की साजिशें कर रहे हैं, जो किसी भी कीमत पर सफल नहीं होंगी। उनकी में आतंकवादियों और अपराधियों को पनाह दी जाती थी। यह मुमकिन है कि पुलिस से छीनी गई एके-47 जैसे हथियार इन आतंकवादियों को दिए गए हों। वहीं, पूर्व विधायक ने रामगोपाल यादव के ईद के बाद आंदोलन करने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा का था कि यदि कोई आंदोलन करेगा तो सनातनी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे।

See also  CM सुक्खू का बड़ा बयान: केंद्र के 1500 करोड़ नहीं मिले, सीमेंट दाम और कर्मचारियों के वेतन पर भी उठाई आवाज़