पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा

0
2704

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर चेउडीह मोड़ के पास एक कैप्सूल ने गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को जोरदार ठोकर मार दी| ठोकर इतनी जबरदस्त थी की कैप्सूल के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया| जबकि हादसे में ट्रेक्टर चालक घायल हो गया| जिसे इलाज़ एक निजी हॉस्पिटल में जारी है|

पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास पामगढ़ की ओर से कैप्सूल CG 10 AW 9251 ने ट्रैक्टर को जबरदस्त ठोकर मार दी साथ ही ट्रैक्टर को 10-20 मीटर धकेलते हुए ले गया| गनीमत रही की आसपास कोई और मौजूद नहीं था| जिससे एक बड़ा हादसा टल गया| घटना में ट्रैक्टर चालक को चोट आई है| घटना के बाद से चालक लापता हो गया|

पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा