पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर चेउडीह मोड़ के पास एक कैप्सूल ने गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को जोरदार ठोकर मार दी| ठोकर इतनी जबरदस्त थी की कैप्सूल के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया| जबकि हादसे में ट्रेक्टर चालक घायल हो गया| जिसे इलाज़ एक निजी हॉस्पिटल में जारी है|

पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास पामगढ़ की ओर से कैप्सूल CG 10 AW 9251 ने ट्रैक्टर को जबरदस्त ठोकर मार दी साथ ही ट्रैक्टर को 10-20 मीटर धकेलते हुए ले गया| गनीमत रही की आसपास कोई और मौजूद नहीं था| जिससे एक बड़ा हादसा टल गया| घटना में ट्रैक्टर चालक को चोट आई है| घटना के बाद से चालक लापता हो गया|

पामगढ़ : गिट्टी से भरी खड़ी ट्रैक्टर को कैप्सूल ने जबरदस्त मारी ठोकर, चालक घायल, टला बड़ा हादसा

Join WhatsApp

Join Now