सक्ति जिला के जैजैपुर में कार और बाइक में टक्कर हो गई | जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े बाइक और साइकिल भाई-बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना में पूर्व सरपंच की मौत हो गई, जबकि बाइक और साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए| पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है| फ़िलहाल घटना की शिकायत किसी नए नहीं की है| घटना जैजैपुर और तुषार के बीच की है|
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पिहरीद के पूर्व सरपंच लक्ष्मी प्रसाद चंद्रा अपनी डिस्कवर बाइक से जैजैपुर की ओर आ रहे थे की रस्ते में उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया| पति-पत्नी सड़क किनारे खड़े थे| इसी दौरान जैजैपुर की एक दुकान में काम करके अपने घर तुषार लौट रहे थे| लक्ष्मी प्रसाद ने उन्हें रुकवाकर अपनी समस्या बता रहे थे| ठीक उसी समय तुषार की तरफ से भुतहा निवासी अपनी कार से आ रही थी और जैजैपुर की ओर से पल्सर बाइक आ रहा था| दोनों के बीच टक्कर हो गई| जिससे सड़क किनारे खड़े पूर्व सरपंच और भाई-बहन भी चपेट में आ गए| जबकि पूर्व सरपंच की पत्नी बाथरूम के लिए कुछ दूर गई थी इसलिए वह बच गई| घटना में सड़क किनारे खड़े पूर्व सरपंच, साइकल सवार भाई-बहन और पल्सर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए| कार सवार ने सभी घायलों को पानी पिलाया, फिर डायल 112 को फोन कर बुलाया| जिसके बाद सभी घायलों को हॉस्पिटल लेकर गए| जहाँ डाक्टरों ने पूर्व सरपंच की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया| जिसकी रस्ते में ही मौत हो गई| जबकि भाई-बहन और पल्सर सवार युवक का उपचार जारी है| पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है|