CG : कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, CCTV में घटना कैद, देखें विडियो

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कार और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी सवार उछलकर कार में जा गिरा. इसके बाद ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मारा. इससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है.

यह घटना भटगांव के मुख्य मार्ग की है. बताया जा रहा कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है. कल दोपहर की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद घटना का खुलासा हुआ है. कार चालक बिलासपुर से सारंगढ़ जा रहे थे, इसी दौरान कार और स्कूटी में आमने- सामने भिड़ंत हो गई. भटगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

See also  गिददड़बाहा उपचुनाव में प्रत्याशी किसी दूसरी पार्टी से नहीं आएगा : शिअद