Breaking News : पामगढ़ में कार ने मारी बाइक सवार को ठोकर, 1 गंभीर 

Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह पचरी पुल के पास एक कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी|  घटना में बाइक सवार एक ब्यक्ति को गंभीर चोट आई है|  उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है | 

मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के बेलटुकरी निवासी राज बहादुर पाटले एक अन्य साथी के साथ बाइक में सवार होकर पामगढ़ की ओर आ रहे थे |  इसी दौरान वे पचरी के नहर के पास पहुंचे थे की सामने से आ रही कार ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक को अपने चपेट में लिया| जिससे बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े, बाइक में सवार एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया| उसके सिर पर चोट लगी| जबकि दूसरे ब्यक्ति को सामान्य चोट आई है | दोनों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया|  जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बिलासपुर रिफर कर दिया गया |

See also  सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, ट्रक से टकराई कार