Johar36garh(Web Desk)| मुंगेली जिले के सरगांव के बिलासपुर-रायपुर मुख्यमार्ग में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार अर्टिका कार खड़े हाइवा में जा घुसी है. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई|
मिली जानकारी के ट्रक सड़क किनारे खड़ाकर टायर की हवा चेक करवा रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एमवी 6176 ट्रक को टक्कर मार दी. घटना में ट्रक चालक, कार चालक सहित कार मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए और कार के परखच्चे उड़ गए है.
एएसपी सीडी तिर्की ने बताया कि हादसा अभी से कुछ घंटे पहले का है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचकर कार में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक कौन है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है ? शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है.