छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद कार एक घर में जा घुसी. इस हादसे में प्रधान आरक्षक सहित कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर है. यह हादसा यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़े :-भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़े :-एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा
महाकुंभ जा रही कार ट्रेलर टकराई : हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित रानीताली में यह हादसा तब हुआ है, जब एक ट्रक अनियंत्रित डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आया गय और क्रेटा कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सीधे एक घर में जा घुसी. घटना में 6 लोगों की जान चली गई. 3 लोग गंभीर घायल हैं. चालक की पहचान सनाउल्लाह 40 वर्ष निवासी बलरामपुर-रामानुजगंज जिला (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है.
वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
अटल पेंशन योजना, 210 रुपए जमा करें, मिलेगा आपको हर महीने 5,000 रुपए की पेंशन